अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है | Allama Tahseen Raza Ki Kitni Unchi Shan Hai

 

अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है 

खिदमते दीने हक की खातिर दे दी जिसने जान है मज़हरे मुफ़्तीए अज़म पे हर सुन्नी कुरबान है 

अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है 


दर्से हदीस व कुराआँ में गुज़रा है हर लम्हा उनका

महफिले अहले इल्म व अदब में होता है चर्चा उनका 

रब ने शहादत देके उनकी और बढ़ा दी शान है 

अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है 


मुफ्तीए आज़म कुर्रतु ऐनी दुर्रतु जैनी फ़रमायें 

अपना अमामा और हुब्बा खुद उर्स रज़ा में पहनायें उनकी अज़मत और रिफ़अत की यह भी एक पहचान है

अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है


पहले ही से उनका घराना किस दर्जा बा अजमत है मुफ़्तीए आज़म है कोई और कोई आला हजरत है 

और कोई उस्ताजे ज़मन तूतई हिंदुस्तानी है 

अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है 


उनके मनाकिब पर कुछ कहना मेरे बस की बात कहां बज्मे अदब में लब में खोलूँ मेरी यह औकात कहां 

सब कुछ यह फारूक रजवी मुरशिद का फैजान है अल्लामा तहसीन रज़ा की कितनी ऊंची शान है

MUHAMMAD SAQIB

My Name Is Muhammad Saqib Raza Qadri Qureshi ( SAQIB QADRI ASJADI ) From PILIBHIT Nearest Bareilly Uttar Pradesh India 262001 | I am currently pursuing Bachelor of Arts

Post a Comment

Previous Post Next Post