सवाल - अकाइद के इमाम कितने हैं? (अकाइद अकीदे की जमा यानी बहु वचन है। इस्लाम में जिन बातों का जुबान के इकरार के साथ दिल से गवाही देना ज़रुरी है वह अकीदा कहलाती हैं)
जवाब - दो हैं, एक हज़रत सय्यिदुना इमाम अबु मन्सूर मातुरीदी, दूसरे सय्यिदुना शेख इमाम अबुल हसन अशअरी रहमतुल्लाहे अलैहिमा।
(रोज़ तुलबहिया पेज 3. निबरासु पेज 229)
सवाल - क्या दोनों इमाम बरहक (सही) हैं?
जवाब - यह दोनों इमाम बरहक हैं। अस्ल अकाइद में दोनों एक हैं अल्वत्ता इख्तेलाफ है तो सिर्फ अकाइद के फुरुअ (अस्ल से निकली हुई बातों) में (बहारे शरीअत हिस्सा अब्बल पेज 53)