क्या हाफ टी शर्ट में नमाज़ हो जायेगी | Half T Shirt 👕 Me Namaz Padna Kaisa Hai

0

 सवाल पूछा गया है के हाफ टी शर्ट में नमाज़ हो जायेगी

बिलकुल हो जायेगी ,लेकिन बेहतर है के ना पड़े अगर पूरी आस्तीन की शर्ट है और उसे फैशन के तौर पर ना पहने तो गुनाह है_ 


अगर कोई बंदा हाफ टी शर्ट  अपने सीनियर या मास्टर या किसी अज़ीम शख्स के सामने पहनने से एतराज़ करे के यार इतना बड़ा आदमी उसके सामने हाफ टी शर्ट पेहन्ना ठीक नहीं होगा


तो बेहतर है के नमाज़ में भी न पहने ,, क्यू की जब एक आम आदमी के अदब की वजह से नही पहनता तो अल्लाह से बड़ा कोई नही उसकी बारगाह में जाए तो भी न पहने अगर हर जगह जाता है हाफ टी शर्ट में तो 

पहन ले 


दूसरी बात ये है 

एक होती है मकरूहे तहरीमी 

और एक होती है मकरूहे तनजीही


मकरूहे तहरीमी वो है जैसे नमाज़ में आस्तीन पूरी है

फोल्ड कर ली 

पेंट नीचे से पलट ली आस्तीन के कफ चढ़ा लिए ये मकरूहे तहरीमी है ऐसा करने वाले पर नमाज़ दोवारा पढ़ने वाजिब है नही पड़ी तो गुनाहगार  है



अब आइए मकरूहे तंजीही मकरूहे तंजीही ये है के इसे शरीयत पसंद नही करती अगर कोई करता है तो गुनाहगार नही होगा न ही नमाज़ दोहराने की कोई ज़रूरत है


आपने हाफ टी शर्ट में नमाज़ पढ़ी तो ये मकरूह ए तनजीही है  है यानी इसे शरीयत पसंद नही करती लेकिन गुनाह नही है नमाज़ हो जायेगी


ऊपर बताया था मैंने बड़े लोगो के सामने अगर जाना सही नही समझता हाफ टी शर्ट पहन कर  तो बेहतर है मस्जिद भी न जाए 


आला हज़रत फाजिले बरेलवी अपने फतावो में लिखते है के नमाज़ में कुछ ऐसा करना जिससे लोगो को लगे ये फैशन है तो मकरूह है ,जैसे👇

पेंट की अंदर से मोरी ऊपर को पलट लेना* 

या फिर आस्तीन फोल्ड करना मकरुह ए तहरीमी है 

और

अब सर्दी है ठंड का मौसम है लोग कैफ लगाकर नमाज़ पड़ेंगे तो कैफ बोले तो टोपा ऊन का

इसे अक्सर लोग माथे से ऊपर को पलट कर ही लगाते है  इससे नमाज़ हो जायेगी



हालांकि यह कोई फैशन नहीं है यह हमारे बुजुर्गों के टाइम से चला आ रहा है कि वो माथे से उसे पलट ही लेते हैं अक्सर तो ये कोई फैशन नहीं नमाज़ हो जायेगी


लेकिन कुछ उलामा फरमाते हैं के सही यही है की नमाज़ में टोपा मुड़ा होने से नमाज़ मकरूह होगी,



Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top