हज़रत इमाम शफा ई रहमतुल्लाह अलैहि फरमाते हैं
चार ( 4 ) चीज़ें बदन में कुव्वत पैदा करती हैं
• गोश्त खाना
• खुशबू सूंघना
• कसरत से गुस्ल करना
• सूती कपड़ा पहनना
चार ( 4 ) चीज़ें नज़र ( आंखो की बिनाई ) तेज़ करती हैं
• खाना ए काबा के तरफ मुंह करके बैठना ( किबला
रुख पीठ नहीं करना है)
• सोते वक्त सुरमा लगाना
• सब्ज जार ( हरी भरी ) को देखना, जैसे , घांस etc.
• साफ जगह पर बैठना ( गंदी जगह नही बैठना है)
चार ( 4 ) चीज़ें अकल को बढ़ाती हैं
• फुजूल बातों से परहेज़
• दांत की सफाई
• सलीहीन की सोहबत
• आलिम की सोहबत
चार ( 4 ) चीज़ें रिज़क को बढ़ाती हैं
• तहज्जुद की नमाज़
• अस्तगफार की कसरत
• सदका की कसरत
• ज़िक्र की कसरत
LASHKAR E RAZA
HINDI PLATFORM