खाना खाते वक्त बोलना कैसा ?
खाना खाते वक्त बोलना जाइज़ है और उस वक्त अच्छी अच्छी बातें करनी चाहिए, जो लोग आग की पूजा करते हैं वो खाना खाते हुए जान बूझकर खामोश रहते हैं और उनके नज़दीक ये मसला है कि खाने के दौरान बोलना ही नहीं चाहिए लिहाज़ा खाना खाते हुए अच्छी अच्छी बातें की जाएं ताकि उनकी नक्काली ना रहे¹ और अगर कोई अकेला बैठा है तो खाली बोलने और फिजूल बातें करने की भी ज़रूरत नहीं है।
_(فتاوی ہندیہ، کتاب الكراهية، الباب الثاني عشر في الھدایا و الضيافات، ٣٤٥/٥ ماخوذا)_