हज़रत ए अबु बकर की शान | Shan E Hazrat Abu Baqar Siddique| The first Khalifa of Islam!

  

हज़रत ए अबु बकर की शान | Shan E Hazrat Abu Baqar Siddique| The first Khalifa of Islam!


हज़रत ए अबु बकर के आसमानों में चर्चे । 


एक मर्तबा हज़रत जिब्राईल हुज़ूर ﷺ की खिदमत में हाज़िर थे  हज़रत अबू बकर का करीब से गुज़र हुआ हज़रत जिब्राईल ने अर्ज़ किया। या रसूलअल्लाह ﷺ

क्या वो अबु कहफा के बेटे है?

हुज़ूर ﷺ ने फरमाया क्या  आसमान वाले भी अबु बकर को जानते हैं हज़रत जिब्राईल ने अर्ज़ की या रसूल अल्लाह ﷺ कसम उस ज़ात की जिसने आपको रसूल बना कर भेजा ।

अबु बकर के चर्चे ज़मीन से ज्यादा आसमानों पर हैं और वहां उनका नाम हलीम है।

📚 `Riyazun Nazrah V-1, P-82



हज़रत ए अबु बकर के माल का फायदा ? 


हुज़ूर صلی الله عليه وسلم ने फरमाया मुझे किसी के माला ने वो फायदा नहीं दिया जो अबु बकर के माला ने दिया

ये सुन कर हज़रत अबु बकर रोए और फरमाया या रसूल अल्लाह صلی الله عليه وسلم मैं और मेरा माल सभी कुछ आप ही का तो है

📚 `ibn E Majah #94



ह़ज़रत अ़ब्दुल्लाह इब्ने उ़मर رضي الله عنه फ़रमाते हैं*


*सय्यिदुना अबू बक्र رضي الله عنه का इंतिक़ाल आक़ा ﷺ की वफ़ात में ग़मगीन रहने की वजह से हुआ, आक़ा की जुदाई में अबू बक्र का जिस्म घुलता रहा यहां तक कि इंतिक़ाल कर गए.!*


📕(अल् मुस्तदरक अ़लस़् स़ह़ीह़ैन ह़दीस 4410 जिल्द 3 पेज 66)


मौला अली से पूछा सिद्दीक कोन हैं ❓


हजरत अबू याहिया से मरवी है कि हज़रत अली कसम खाकर फरमाते थे कि अल्लाह ने हजरत अबू बकर के लिए आसमान से सिद्दीक का लकव उतारा है

📚 `Mustadrak #4405`

MUHAMMAD SAQIB

My Name Is Muhammad Saqib Raza Qadri Qureshi ( SAQIB QADRI ASJADI ) From PILIBHIT Nearest Bareilly Uttar Pradesh India 262001 | I am currently pursuing Bachelor of Arts

Post a Comment

Previous Post Next Post