मुल्के शाम यानी सीरिया (Syria) के बारे में रसूल अल्लाह ﷺ ने क्या फरमाया ? Syria Ke Baare Me Nabi Ne Kya Farmaya?

0

 

मुल्के शाम यानी सीरिया (Syria) के बारे   में रसूल अल्लाह ﷺ ने क्या फरमाया ?   Syria Ke Baare Me Nabi   Ne Kya Farmaya?

मुल्के शाम यानी सीरिया (Syria) के बारे 

में रसूल अल्लाह ﷺ ने क्या फरमाया ? 

Syria Ke Baare Me Nabi 

Ne Kya Farmaya?




रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:

अए अल्लाह हमारे शाम में बरकत अता फरमा 

📗बुखारी 1037, 7094

📗तिरमिज़ी 3953

📗मुसनद अहमद 6064, 2091


मुल्के शाम अल्लाह तआला का चुनिंदा मुल्क है और मुल्के शाम की तरफ़ अल्लाह तआला के चुनिंदा बंदे आएंगे

📗मुस्तद्रक अला अलससहिहैन 8555

📗मुअज्जम अल कबीर 7718


अहले शाम अल्लाह तआला का कोड़ा है, अहले शाम मुनाफिकत में नहीं मरेंगे मगर ग़म और परेशानी में

📗मुअज्जम अल कबीर 4163


मेरी उम्मत की एक जमात अल्लाह के हुक्म पर क़ायम दायम रहेगी, यह जमात दुश्मनों से जिहाद करती रहेगी 

📗तारीखे दमिश्क 1/528


मुबारकबादी हो शाम के लिए, इस बात की के रहमान के फरिश्ते उनके लिए अपने बाज़ू बिछाते है

📗तिरमिज़ी 3954

📗सहिह इब्ने हिब्बन 2311


ईमान यमन की तरफ़ है और कुफ्र मशरिक की तरफ़, जब दज्जाल ओहद के पीछे आएगा तो फरिश्ते उसका रुख मुल्के शाम की तरफ़ फेर देंगे और मुल्के शाम हि में वो हलाक हो जाएगा

📗तिरमिज़ी 2243


काफिरों के ख़िलाफ़ जंगो के दौरान दमिश्क मुसलमानों की बेहतरीन पनाहगार होगी 

📗मुसन्नफ इब्ने अबी शैबा 32644


अपने ऊपर शाम को लाज़िम पकड़ो , क्योंकि शाम का मुल्क अल्लाह की बेहतरीन सरजमीन है

📗अबू दाऊद 2483

📗मुसनद अहमद 22489, 22145


जिस ज़माने में फ़ितने नमूदार होंगे तो ईमान मुल्के शाम में होगा

📗मुस्तद्रक अल हाकिम 8601

📗मुस्तद्रक अला अलससहिहैन 8554


जब मुल्के शाम वालो में खराबी पैदा हो जाएगी तो तुम में कोई अच्छाई बाकि नहीं रहेगी

📗तिरमिज़ी 2192


अबदाल शाम में होंगे 

📗मुसनद अहमद 896

📗मुअज्जम अल कबीर 120

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top