अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
नूर ए अहमद की ज़िया है मसलक ए अहमद रज़ा
शम ए दीन ए मुस्तफा है मसलक ए अहमद रज़ा
लोग कहते हैं की क्या है मसलक ए अहमद रज़ा
गौस ओ ख्वाजा की रज़ा है मसलक ए अहमद रज़ा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
सिद्दीक ए नबी से है सदाक़त भी मिली तुझको
फारूक ए नबी से है अदालत भी मिली तुझको
उस्मान ए नबी से है सख़ावत भी मिली तुझको
हां कलम में हैदरी शुजा'अत भी मिली तुझको
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
कोई सदरूसशरिया है कोई हशमत अली खां है
कोई मुफ्ती ए आज़म है कोई हामिद रज़ा खां है
कोई ताजोशरीया हैं कोई असजद रज़ा खां हैं
हां फ़ैज़ान-ए-नज़र इन पर सरकारे रज़ा खां है
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
हस्सान ए नबी से हां शायरी भी मिली तुझको
बिलाल ए नबी से हां आशिकी भी मिली तुझको
नोमान से बरसे में फकाहत भी मिली तुझको
गौस ए शहे जीलां से करामत भी मिली तुझको
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
हां इश्क ए नबी ही की तस्वीर हो तुम सरकार
बातिल के लिए ही तो इक तीर हो तुम सरकार
गुस्ताखों के लिए ही तो शमशीर हो तुम सरकार
हर सुन्नी के दिलों की हां तस्कीन हो तुम सरकार
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
सरकार की उल्फत का तुम जाम पिलाते हो
फिर असहाबे नबी की हां तुम शान बताते हो
हां अल्लाह के वलियों का पैगाम बताते हो
या रसूल अल्लाह कहेकर देव को जलाते हो
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
साकिब ताजे शरीयत का पैगाम लिए जाओ
हां तुम सुल्हे कुल्ली से बस दूर हुए जाओ
मिलना है अगर तुमको हां आला हज़रत से
शाहजी से इजाज़त लो बरेली को चले जाओ
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
अल मदद अहमद रज़ा सुन्नियों के रहनुमा
✍️ MUHAMMAD SAQIB RAZA QURESHI ( WEBSITE ADMIN )