Jahan Me Hukmrani Hai Imam Ahmed Raza khan Ki जहां में हुक्मरानी है इमाम अहमद रजा खां की

 

Jahan Me Hukmrani Hai Imam Ahmed Raza khan Ki जहां में हुक्मरानी है इमाम अहमद रजा खां की

जहां में हुक्मरानी है इमाम अहमद रजा खां की 

बरेली राजधानी है इमाम अहमद रजा खां की


रजा का सदका खाते हैं रजा के गीत गाते हैं 

मुकम्मल जिंदगानी है इमाम अहमद रजा खां की


यह वादी है रजा खां की इलाका है रजा खां का 

यहां पर पासबानी है इमाम अहमद रजा खां की


गुलिस्ताने रजा के फूल मुरझाया नही करते 

क्योंकि बागबानी है इमाम अहमद रजा खां की


जिसे अग्यार भी सुन सुन के हो जाते हैं गरविदा 

जहां पर जूफिशानी है इमाम अहमद रजा खां की


वहां के जरें भी हैं जगमगाते मिस्ले मेहर व मेह 

जहां पर जूफिशानी है इमाम अहमद रजा खां की


किया ईमान को ताजा तजद्दुद दीन को दे दी 

तसददुक मेहरबानी है इमाम अहमद रजा खां की

MUHAMMAD SAQIB

My Name Is Muhammad Saqib Raza Qadri Qureshi ( SAQIB QADRI ASJADI ) From PILIBHIT Nearest Bareilly Uttar Pradesh India 262001 | I am currently pursuing Bachelor of Arts

Post a Comment

Previous Post Next Post