जन्नतियों के बारे में हुज़ूर ने क्या फरमाए ?
क्या कुंवारी लड़की मेकअप कर सकती है?
रसूल ए पाक صلی اللہ علیہ وسلم ने फरमाया: -
जन्नत वालों के जिस्म पर बाल न होंगे न उनकी दाढ़ी होंगी। और उनकी आंखों में सुरमा लगा होगा और न उनकी जवानी खतम होगी यानी वो बूढ़े नही होंगे न उनके कपड़े खराब होंगे ।
अल्लाह पाक हमारे गुज़रे हुए लोगों और हम सब को और कयामत तक के तमाम मुसलमान को अपने फ़ज़ल ओ करम से जन्नत अता फरमाए
📕(मिसकत शरीफ 5638)
क्या कुंवारी लड़की मेकअप कर सकती है?
कुंवारी लड़की भी शरीअ़त के दाइरे में रहते हुए ह़लाल अश्या से मेकअप वग़ैरह कर सकती है. आ'ला ह़ज़रत रह़मतुल्लाहि अ़लैह फ़रमाते हैं: "बल्कि कुंवारी लड़कियों को ज़ेवर व लिबास से आरास्ता रखना के उनकी मंगनियां आती हैं, ये भी सुन्नत है...; बल्कि औ़रत का बा-वस्फ़े क़ुदरत बिल्कुल बे-ज़ेवर रहना मकरूह है के मर्दों से तशब्बोह है.
उम्मुल मोमिनीन सिद्दीक़ा रद़ियल्लाहु तआ़ला अ़न्हा औ़रत को बे-ज़ेवर नमाज़ पढ़ना मकरूह जानतीं और फ़रमातीं: कुछ न पाए, तो एक डोरा ही गले में बांध ले."
*📙 [फ़तावा रज़विय्या, जिल्द 22, सफ़ह़ा 126-128, ]*