{tocify} $title={CONTENT TABLE}
सवाल → मसाइल के इमाम कितने हैं?
जवाब - इस वक़्त सिर्फ चार हैं इमाम आज़म, इमाम, शाई, इमाम मालिक, इमाम अहमद बिन हंबल, दूसरी सदी के बाद उम्मत ने इन्हीं चारों इमामों पर इत्तेफाक कर लिया है, इससे पहले कुछ इमाम और भी हुऐ हैं लेकिन उनके मसलक कुछ ज़माने तक चले और ख़त्म हो गऐ। (फ्तावा रिज़विया जिल्द 3 पेज 321)
सवाल - क्या इन चार इमामों में से किसी एक की पैरवी ज़रूरी है?
जवाब → हाँ शरीअत के मसाइल पर अमल करने के लिए किसी एक खास इमाम की पैरवी करना ज़रुरी है वरना वह शरीअत पर अमल करने वाला नहीं होगा बल्कि अपनी ख्वाहिश पर अमल करेगा और गुमराह होगा। इस वक़्त इन चार के सिवा किसी की पैरवी जाइज़ नहीं अब सही और हक मज़हब इन्हीं चारों में महफूज़ है और जो इन चारों से ख़ारिज है गुमराह और बे दीन है।
(तहतावी जिल्द 4 पेज 153 सावी जिल्द 3 पेज 9)
सवाल - अगर चारो इमाम बरहक हैं तो फिर इख्तेलाफ किस बात में है?
जवाब - यह चारों अस्ल अकाइद में मुत्तहिद हैं और इख्तेलाफ सिर्फ फुरुई मसाइल में है।
(मज़हबे इस्लाम पेज 5)