मज़हरे नूरे खुदा सरकार ताजुल औलिया
जलवा ए शम्सुदुहा सरकार ताजुल औलिया
मालिक इल्मे लदुन्नी पैकरे सब्रो रिज़ा
तेवरे शेरे खुदा सरकार ताजुल औलिया
रौशनी जिसकी विलायत की है फैली चार सू
वो चारागे फातिमा सरकार ताजुल औलिया
ज़ोहदो तक़्वा पारसाई में यकीनन आप हैं
नाइबे ग़ौसुल वरा सरकार ताजुल औलिया
बैठे बैठे ही करा देते हैं काबे का तवाफ़
जान लो इससे हैं क्या सरकार ताजुल औलिया
Read This
नाज़ कर अपने मुक़द्दर पर ए शहरे नागपुर
तुझ में है जलवा नुमा सरकार ताजुल औलिया
हश्र तक फूले फले ये मसलके अहमद रज़ा
है यही दिल की दुआ सरकार ताजुल औलिया
हर तरफ़ फैली है जो "गुलज़ार" की यह निक्हतें
आप ही की है अता सरकार ताजुल औलिया
WRITER ✍️ सय्यद गुलज़ार ए मिल्लत मसौली शरीफ उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान