खादिम हुसैन रज़वी
मेरे खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
ये गर्दने नबी की खातिर रखी हुई हैं
पैगाम दे गया है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
इज़्ज़त उसी की होगी जो मुस्तफा का होगा
दुनिया से कह गया है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
नामूस ए मुस्तफा के हिफ्ज़ ओ अमान की खातिर
शामशीर ए बरहना है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
शैदा मेरे नबी का डरता नहीं किसी से
ये र्दस दे गया है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
माज़ूर था बजाहिर लेकिन हज़ार हां को
चलना सिखा गया है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
लब्बैक की सदाएं करके बुलंद हर सु
सुए जन्नत चला है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी
खादिम हुसैन रज़वी
मेरे खादिम हुसैन रज़वी
बोले हरम ओ हसना ऐ आशिक ए रिसालत
दिल आपका हुआ है खादिम हुसैन रज़वी
सालार इश्क का है खादिम हुसैन रज़वी
उम्म्त का रहनुमा है खादिम हुसैन रज़वी