सवाल - कादयानी किसे कहते हैं और उनका अक़ीदा क्याा है?
जवाब - कादयानी एक शैतानी और मुर्तद फिका है जो मिर्ज़ा गुलाम अहमद कादयानी की पैरवी करता है। उसने अपने नबीऔर रसूल होने का दावा किया अपने कलाम को खुदा का कलाम बताया,
{tocify} $title={Table of Contents}
कादयानी का अल्लाह और नबी के बारे में अकीदा?
खातिमुन्नविय्यीन (आखरी नबी) में इस्तिसना की पच्चर लगाई, नवियों की शान में निहायत बेबाकी के साथ गुस्ताखियाँ कीं खासतौर से हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम और उनकी माँ हज़रत मरयम के बारे में बकवास व खुराफात और गन्दी बातें कहीं जिनके ज़िक से मुसलमान का दिल दहल जाता है।
कादयानी फिरके का अकीदा?
(1) में वही अहमद हूँ जिसकी खुश्खबरी कुरान पाक में दी गई है।
(2) में हदीस बयान करने वाला मुहद्दिस हूँ और मुहद्दिस भी एक मअना से नबी होता है।
(3) सच्चा खुदा वही है जिसने कादयान में अपना रसूल भेजा
(4) बराहीने अहमदया में इस आजिज़ का नाम उम्मती भी रखा है और नबी भी
(5) मैं कुछ नबियों से अफज़ल (श्रेष्ठ) हूँ
(6) अपने बारे में लिखा "इब्ने मरयम के ज़िक को छोड़ो उससे बहतर गुलाम अहमद है वगैरा।
[अस्सूउ वल एकाब ] 📚