सवाल - राफ्ज़ी किसे कहते हैं और उनका अकीदा क्या है?
Rafzi Kise Kahte Hain?
Rafzi Ka Aqeeda ?
Rafzi Kon Hote Hain?
{tocify} $title={Table of Contents}
जवाब - राफ्ज़ी एक गुमराह फिरका है, जो तीनों खालिफा यानी हज़रत अबु बक, हज़रत उमर, हज़रत उसमाने गुनी, रदियल्लाहु अनहुम की खिलाफते राशिदा को छीनी हुई खिलाफत कहते हैं
और हज़रत अबु बकर व हज़रत उमर और दूसरे सहाबए किराम को गालियाँ देते हैं और हज़रत मौला अली को तमाम सहाबा से बहतर बताते हैं, उनका अकीदा यह है कि
राफ्ज़ी फिरके का अकीदा?
(1) मौजूदा कुरान ना मुकम्मल है, इसमें से कुछ सूरतें हज़रत उसमान ग़नी या दूसरे सहाबए किराम ने घटा दीं, कोई कहता है कुछ आयतें कम कर दीं कोई कहता है कुछ लफ़्ज़ बदल दिऐ वगैरा ।
(2) हज़रत अली और दूसरे इमाम हज़रात पहले नबियों से अफज़ल हैं
(3) नेकियों का पैदा करने वाला अल्लाह है और बुराइयों का पैदा करने वाला खुद इन्सान है।
(4) 12 इमाम मासूम हैं।
(5) अल्लाह तआला पर असलह वाजिब है यानी जो काम बन्दे के लिऐ फायदे मन्द है अल्लाह पर करना वजिब है वगैरा।
Refrence →
(फतावा रिज़विया जिल्द 9 पेज 99-401,
फ्तावा अज़ी ज़िया जिल्द 1 पेज 188. वहारे शरीअत हिस्सा अव्वल पेज 61)
LASHKAR E RAZA