सवाल → तबलीगी जमाअत किसे कहते हैं और उनका अकीदा क्या है?
TABLEEGI JAMAT KISE KAHTE HAIN ?
TABLEEGI JAMAT KA AQEEDA KYA HAI?
KYA TABLEEGI JAMAT WALE KAFIR HAIN?
जवाब → तबलीगी जमाअत वहाबी देवबन्दी ही की एक शाख है, उसके बानी मौलवी इलयास कांधुलवी हैं उनकी जमाअत का मकसद सिर्फ अशरफ अली थानवी और रशीद अहमद गंगोही वगैरा की काफिर बनाने वाली तालीम फैलाना और राइज करना है और सुन्नी मुसलमानों को वहाबी बनाना है। लेकिन इस जमाअत के प्रचार करने वाले सीधे-सादे लोगों को धोका देने के लिये यह कहा करते हैं कि तबलीग़ी जमाअत का यह तरीका नबियों और सहाबियों का तरीका है। यह उनका साफ झूठ और निहायत शर्मनाक धोका है उनके अक़ीदे वही हैं जो अशरफ अली थनवी के थे।
(फ्तावा फैजुर्रसूल जिल्द 1 पेज 43, तबलीगी जमाअत पेज 12)