सवाल - एहले किबला किन लोगों को कहते हैं?
जवाब - उन लोगों को कहते हैं जो कलमा गो होकर हमारे किबले की तरफ मुँह करके नमाज़ पढ़ते हों और तमाम दीन की ज़रूरी बातों की तसदीक करते हों,
यानी उन तमाम बातों को मानते हों जिनका सुबूत शरीअत से यकीनी और मरहूर है, जैसे दुनिया के लिऐ हुदूस जिसमों के लिऐ हश्र (मरने के बाद उठना) खुदा के लिऐ कुल्लियात व जुज़यात का इल्म, नमाज़, रोज़ा, का फर्ज़ होना वगैरा।
जो शख़्स इनमें से किसी बात का इन्कार करे वह एहले किबला नहीं अगरचे इबादतों की परेशानी बरदाशत करता हो।
(शरह फिक्हे अकबर लिअली कारी पेज 154, निबरास 572)
lashkareRaza.in