सवाल - तफजीली किसे कहते हैं और उनका अकीदा क्या है?
जवाब - हज़रत अली से मुहब्बत करने वालों में से उन लोगों को कहते हैं जो हज़रत मौला अली को हज़रत अबु बकर और हज़रत उमर पर फज़ीलत देते हैं और हज़रत अली को उनसे अफज़ल मानते हैं बाकी तमाम बातों में एहले सुन्नत व जमाअत के साथ है एहले सुन्नत व जमाअत के नज़दीक ऐसा अकीदा रखने वाला बिदअती व गुमराह है।
(फतावा अज़ीज़ि जिल्द 1 पेज 183, इजहारुल हक पेज 180)